गोपालगंज. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई-2025 सत्र में नामांकन की प्रक्रिया छह जून से शुरू हो गयी है. छात्र सभी कोर्स के लिए ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा माध्यम (ओडीएल) से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से सभी कार्यक्रमों में इच्छानुसार क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत स्थापित अध्ययन केंद्रों एवं विषयों का चयन कर ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं. बता दें कि गोपालगंज में इग्नू के दो स्टडी सेंटर हैं. शहर के कमला राय कॉलेज तथा कुचायकोट प्रखंड के नेचुआ जलालपुर में स्थित एसएमडी कॉलेज में इग्नू का स्टडी सेंटर बनाया गया है. यहां से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब, बीसीए, एमसीए, एमबीए समेत 150 से अधिक डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में छात्र नामांकन ले सकते हैं. इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत उत्तर बिहार के 10 जिले सम्मिलित हैं, प्रत्येक जिले में कम से कम एक अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है. विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार नामांकन के लिए समीपवर्ती अध्ययन केंद्र का चुनाव कर सकते हैं. नामांकन लेने वाले छात्रों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) तथा डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीइबी) के अंतर्गत आइडी बनाना अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थी नामांकन के लिए अपने ही इमेल आइडी तथा मोबाइल फोन नंबर का प्रयोग करें, ताकि भविष्य में इग्नू पाठ्यक्रम से संबंधित सूचना प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो. शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड (मास्टर/वीज़ा), डेबिट कार्ड (मास्टर/वीजा/रुपे), नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है. पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण, अवधि आदि के लिए विवरण कॉमन प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें और कॉमन प्रॉस्पेक्टस में उल्लिखित विश्वविद्यालय के नियमों का ध्यान रखें.छात्रवृत्ति का भी मिलेगा लाभ
इग्नू में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित समाज कल्याण की योजनाओं एवं छात्रवृत्ति से संबंधित योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. इग्नू अपने विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन करता है, जिसका लाभ विद्यार्थी उठा सकते हैं. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी एवं बीकॉम में निःशुल्क नामांकन की सुविधा इग्नू द्वारा दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है