गोपालगंज : हाजीपुर आंबेडकर महिला छात्रावास की छात्रा डिका कुमारी के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में छात्रों ने प्रदर्शन किया. शहर के आंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने मंगलवार को घटना के विरोध में शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. छात्रावास के छात्रों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लिये समाहरणालय गेट पर घंटों नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र प्रमुख जलंधर राम ने किया. समाहरणालय गेट में
तालाबंदी रहने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि गत एक साल से दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. यही स्थिति रही, तो छात्र संगठन सरकार के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. इधर, छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय मौके पर पहुुंचे. उन्होंने उग्र छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया.