किसान के एक ट्राॅली गन्ना में पांच क्विंटल की घटतौली
Advertisement
सिधवलिया चीनी मिल में पकड़ी गयी घटतौली
किसान के एक ट्राॅली गन्ना में पांच क्विंटल की घटतौली एसडीओ के निर्देश पर किसान ने दी थाने में तहरीर गोपालगंज : सिधवलिया चीनी मिल में गन्ना की तौल में घटतौली का मामला सामने आया है. एक ट्राॅली गन्ना में पांच क्विंटल की घटतौली पकड़ी गयी है. इसको लेकर किसानों में आक्रोश देखा जा रहा […]
एसडीओ के निर्देश पर किसान ने दी थाने में तहरीर
गोपालगंज : सिधवलिया चीनी मिल में गन्ना की तौल में घटतौली का मामला सामने आया है. एक ट्राॅली गन्ना में पांच क्विंटल की घटतौली पकड़ी गयी है. इसको लेकर किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. पीड़ित किसान ने सिविल एसडीओ मृत्युंजय कुमार के निर्देश पर सिधवलिया थाने में लिखित तहरीर दी है. चीनी मिल के महाप्रबंधक केन मैनजर से लेकर कांटा, आॅपरेटर तक आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के भोजपुरवा के निवासी मौलेसरी सिंह के पुत्र किसान रामेश्वर सिंह चीनी मिल में गन्ना तौल कराने के लिए ले गये. तौल में 37.80 क्विंटल गन्ना बताया गया.
जब किसान को इस तौल पर शक हुआ, तो वे दोबारा तौल कराने के लिए अड़ गये. किसान को चीनी मिल के कर्मियों के द्वारा पहले धमकाया गया. उधर, किसान ने डीएम राहुल कुमार, एसडीओ मृत्युंजय कुमार को दूरभाष पर फोन कर पूरी स्थिति से अवगत कराया. एसडीओ के निर्देश पर दोबारा चीनी मिल के अधिकारियों ने तौल करायी, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करायी गयी. दोबारा तौल में ट्राॅली का गन्ना 42.85 क्विंटल पाया गया. पांच क्विंटल का अंतर पाया गया. किसान रामेश्वर सिंह ने लिखित तहरीर थाने को देकर प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की है.
किसानों के साथ बंद हो हकमारी
बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी ने बताया कि किसान रामेश्वर सिंह के गन्ना में घटतौली पायी गयी है. किसानों के साथ चीनी मिल हकमारी कर रही है. प्रशासन को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए.
चीनी मिल में माप-तौल विभाग के अधिकारी तैनात रहते हैं. उनकी मिलीभगत से घटतौली चल रही है. इस पूरे प्रकरण की जांच कर अब तक की गयी घटतौली में करोड़ों रुपये की चोरी चीनी मिल ने की है.
चीनी मिल का दावा कांटा में थी गड़बड़ी
सिधवलिया चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष शशि केडिया ने बताया कि चीनी मिल के तौल काटा में गड़बड़ी थी. इसके कारण यह समस्या आयी. रात का मामला था. किसान ने जब शिकायत की तो मैं खुद गया. किसान ने थानेदार, मुखिया और कई लोगों को बुला दिया था.
उनके सामने 50-50 किलो की बाट रख कर तौल की गयी, तो 30 किलो का अंतर आया. जांच के दौरान पाया गया कि काटा और कंप्यूटर को जोड़नेवाला तार टूट गया था, जिसके कारण यह अंतर आ रहा था.
माप-तौल विभाग से होगा जवाब तलब
किसान रामेश्वर सिंह के द्वारा घटतौली की जानकारी दी गयी है.
सिधवलिया थाने को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके बाद माप-तौल विभाग से भी जवाब तलब किया जा रहा है. मामला गंभीर है. प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई चल रही है.
मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement