14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में पाक झंडे वाली टी शर्ट पहनकर लगाये देश विरोधी नारे, जांच शुरू

सुरेश कुमार राय गोपालगंज : पाक का टी-शर्ट लेकर आना वाला युवक वर्षों से कश्मीर में रहता है. उसके अलगावादी संगठनों या आतंकियों से जुड़े होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है. खुफिया विभाग खास करके युवक की गतिविधि की गंभीरता से जांच कर रही है. […]

सुरेश कुमार राय

गोपालगंज : पाक का टी-शर्ट लेकर आना वाला युवक वर्षों से कश्मीर में रहता है. उसके अलगावादी संगठनों या आतंकियों से जुड़े होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है. खुफिया विभाग खास करके युवक की गतिविधि की गंभीरता से जांच कर रही है. उधर, कटेया थाना क्षेत्र के रामदास बगही गांव के हरिकेश यादव के तहरीर पर कटेया थाने में युवक को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसकी जांच स्थानीय पुलिस भी गंभीरता से कर रही है. पुलिस के हाथ युवक के साथ अन्य लोगों का वीडियो फुटेज लगा है. जिसमें कई युवक पाक टी शर्ट पहनकर देश विरोधी नारे लगा रहाहै. वीडियो फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई में लगी है.

वहीं दूसरी ओर यूपी इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि यूपी के चुनाव के मदे नजर यूपी के बॉर्डर इलाका कटेया के क्षेत्र में देश विरोधी गतिविधियों के सामने आते ही इसकी पड़ताल शुरू कर दी गयी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐहतियात बरता जा रहा है. उधर, जानकार सूत्रों का मानना है कि कटेया थाना क्षेत्र के जयपुर टोला सैदपुरा का रहने वाला युवक लड्डन पिछले एक दशक से कश्मीर में रहता था. उसका संबंध कश्मीर के अलगाववादी या आतंकी संगठनों से होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से जांच शुरू कर दिया है. जबकि वीडियो वायरल होने के साथ ही युवक गांव छोड़ कर फरार हो चुका है. युवक के गायब हो जाना स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel