Advertisement
हाइवा से कुचल कर युवक की मौत, हंगामा
मीरगंज : मीरगंज थाने के हरखौली मोड़ के पास सीवान से आ रहे हाइवा ने बस मालिक के बेटे को कुचल डाला, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक थावे थाने के लक्षवार गांव निवासी व राजश्री बस के मालिक सच्चिदानंद गिरि का पुत्र 17 वर्षीय अमन कुमार था. मौत के विरोध […]
मीरगंज : मीरगंज थाने के हरखौली मोड़ के पास सीवान से आ रहे हाइवा ने बस मालिक के बेटे को कुचल डाला, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. युवक थावे थाने के लक्षवार गांव निवासी व राजश्री बस के मालिक सच्चिदानंद गिरि का पुत्र 17 वर्षीय अमन कुमार था.
मौत के विरोध में उग्र हुए लोगों ने हाइवा को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया व सीवान-गोपालगंज एनएच 85 को हरखौली गांव के पास जाम कर दिया. हादसे की खबर पाकर हथुआ एसडीएम प्रमोद राम और एसडीपीओ मो इम्तियाज समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों के आक्रोश के आगे पुलिस बेबस बनी रही. हाइवे पर वाहनों का परिचालन घंटों बाधित रहा.
कोल्ड ड्रिक्स खरीद कर लौट रहा था घर : हथुआ मोड़ से अमन कुमार कोल्ड ड्रिक्स खरीद कर बाइक से अपने घर लौट रहा था. हरखौली मोड़ के पास पहुंचते ही सीवान से बालू लेकर आ रहे हाइवा ने कुचल दिया. वाहन के पिछले चक्के से कुचल कर अमन की मौत हो गयी. हादसे के घंटों बाद तक शव सड़क पर पड़ा रहा. मुआवजे की मांग और चालक गिरफ्तारी को लेकर परिजन अड़े रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement