10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब कुछ ठीक नहीं है दियारे में

आक्रोश . पांचवें चरण के मतदान के बाद दो गुटों के बीच है तनाव गंडक नदी का दियारा इलाका इतिहास दोहराने की तैयारी में है. यहां पंचायत चुनाव के बाद सब कुछ ठीकठाक नहीं है. यहां एक बार फिर गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हिंसक संघर्ष की आशंका बनी हुई है. पुलिस की […]

आक्रोश . पांचवें चरण के मतदान के बाद दो गुटों के बीच है तनाव

गंडक नदी का दियारा इलाका इतिहास दोहराने की तैयारी में है. यहां पंचायत चुनाव के बाद सब कुछ ठीकठाक नहीं है. यहां एक बार फिर गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हिंसक संघर्ष की आशंका बनी हुई है. पुलिस की थोड़ी-सी भी चूक यहां मुश्किल में डाल सकती है.
गोपालगंज : पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के दिन सदर प्रखंड की कठघरवा पंचायत में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के बाद दियारे का इलाका एक बार फिर सुलगने लगा है. यहां जारी तनाव कभी भी हिंसक संघर्ष का रूप ले सकता है. दो दशक पहले यहां वर्चश्व को लेकर गैंगवार होता रहा है.
इस गैंगवार में कई नामी और गुमनामी गैंग सक्रिय हो उठे थे. उस दौर में जंगल पार्टी के सरगना रहे रामचंद्र यादव, सतन यादव, नवल बुनी, मनु, विद्या, लक्षण यादव, अजय राय जैसे कई अापराधिक संगठन आपसी गैंगवार में मारे गये. पंचायत चुनाव में झड़प के बाद पुन: इसी राह पर दियारा चल पड़ा है. अब जंगल पार्टी नहीं, बल्कि यहां के युवा नक्सली संगठनों से जुड़ रहे हैं. खास कर बीन और मल्लाह के युवक साल दर साल आनेवाली बाढ़ की त्रासदी को झेलते हुए बेहतर पैकेज के लोभ में माओवादी संगठनों में भरती हो रहे हैं. माओवादी संगठन इसका लाभ उठा कर यहां जमीन तैयार करने में जुटा है.
आनेवाले दिनों में एक बार फिर दो गुटों के बीच टकराव से इनकार नहीं किया जा सकता है. खुफिया विभाग ने भी पिछले वर्ष इसकी आशंका जताते हुए अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजी थी. तत्कालीन एसपी अनिल कुमार सिंह सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जरिये यहां नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला चुके हैं.
जगीरी टोला में शांतिपूर्ण हुआ मतदान : जगीरी टोला पंचायत में इस बार चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. चुनाव शांतिपूर्ण कराने में जेल में बंद सुरेश यादव की पत्नी मुखिया प्रत्याशी रमावती देवी की अहम भूमिका रही. पूरा घटनाक्रम कठघरवा पंचायत के खाप मकसूदपुर में हुआ था. पूर्व मुखिया रमावती देवी ने कहा कि पंचायत के लोगों का सहयोग रहा है कि बेहतर चुनाव संपन्न हुआ. प्रभात खबर की मंशा भी किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है.
पहले से रक्तरंजित होती रही है दियारे की धरती
एक पक्षीय कार्रवाई से बढ़ी नाराजगी
मुखिया पद के लिए मचे घमसान के बीच खाप मकसूदपुर में चलंत बूथ पर वोट छापने की तैयारी तथा रोकने पर हुई झड़प के बाद पुलिस की तरफ से जो भी कार्रवाई की गयी, वह बीन और मल्लाहों के खिलाफ हुआ. चार महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस गिरफ्तारी के बाद भी यहां के पूर्व सरपंच बंगाली बिंद समेत 100 अज्ञात की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. लोग गांव छोड़ कर गायब हैं. घर छोड़ कर निर्दोष भी फरार हैं, जिनमें पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ नाराजगी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
दियारे की गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही है अगर कहीं कोई गड़बड़ी होती है, तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. अमन और शांति बनी रही पुलिस इसके लिए हर स्थिति का ख्याल रख रही है.
रवि रंजन कुमार, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें