गोपालगंज : सदर प्रखंड के खाप मकसुदपुर चलंत मतदान केंद्र पर पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने के मामले में कठघरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बंगाली बिंद समेत 19 को नामजद तथा 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पुलिस ने चार महिलाओं समेत सात को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.
उचकागांव थाना क्षेत्र के मुआड़ीडीह गांव के रहनेवाले बरारी स्कूल के शिक्षक तथा चलंत मतदान केंद्र 167 के पीठासीन पदाधिकारी नरेंद्र मिश्रा की तहरीर पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि दिन के 11 बजे बंगाली बिंद के नेतृत्व में 100 से अधिक लोग पहुंचे. आते ही हंगामा करने लगे. मतदानकर्मियों को भागने को कहा. उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, तो कुरसी, टेबल तोड़फोड़ करने