गोपालगंज : सीमाई इलाके में शराबबंदी का असर नहीं दिख रहा है. लोग शराब का लुत्फ लेने के लिए सीमावर्ती बाजार में जाकर जमघट लगा रहे हैं. इसे रोकने के लिए उत्पाद विभाग को ब्रेथ एनालाइजर मशीनें दी गयी हैं. यह आधुनिक मशीन शराबियों के मुंह पर लगाते ही अलकोहल की मात्रा बताती है.
इसके बाद पुलिस गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत उस पर कार्रवाई करती है. यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाके में बनाये गये चार चेक पोस्ट पर महज दो ब्रेथ एनालाइजर मशीनें होने के कारण अधिकतर शराबी जांच कराये बिना ही निकल जाते हैं. शहर की पुलिस के पास भी ब्रेथ एनालाइजर मशीन नहीं है. शराबियों को पकड़े जाने पर अस्पताल लाया जाता है. मेडिकल जांच के बाद जेल भेजने की कार्रवाई होती है.