14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोपी के सहारे हो रही ड्यूटी

अनदेखी . प्रशासन की ओर से लू से बचाव का नहीं है कोई इंतजाम गरम पछुआ हवा और लू के थपेड़ों के बीच चौक-चौराहे पर ट्रैफिक की व्यवस्था संभाल रहे जवानों की हालत भी ठीक नहीं है. चौक पर कब महाजाम लग जाये और घंटों इन्हें धूप में खड़े होकर नियंत्रण करना होता है. प्रशासन […]

अनदेखी . प्रशासन की ओर से लू से बचाव का नहीं है कोई इंतजाम

गरम पछुआ हवा और लू के थपेड़ों के बीच चौक-चौराहे पर ट्रैफिक की व्यवस्था संभाल रहे जवानों की हालत भी ठीक नहीं है. चौक पर कब महाजाम लग जाये और घंटों इन्हें धूप में खड़े होकर नियंत्रण करना होता है. प्रशासन की तरफ से इन पर ध्यान नहीं दिया जाता है. ट्रैफिक जवानों की स्थिति पर प्रस्तुत है यह रिपोर्ट.
गोपालगंज : तापमान आग उलग रहा है. मौसम की बेरुखी तथा व्यवस्था में कमी के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करनेवाले जवानों को एक हेलमेट तक नहीं है. हर दिन उन्हें लू के थपेड़ों के बीच ड्यूटी बजानी पड़ रही है. अब उन्हें बीमार पड़ने की आशंका सताने लगी है.
बीच सड़क पर हर दिन आठ घंटे गुजारने पड़ रहे हैं. प्रशासन की तरफ से एक डंडा थमा दिया गया है. बंजारी चौक, आंबेडकर चौक, डाकघर चौक, जंगलिया चौक, मौनिया चौक पर ट्रैफिक के जवान तैनात हैं. इन्हें सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालनी होती है. जवानों को किसी तरह का स्पेशल छाता या अन्य कोई अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
ट्रैफिक पुलिस धूप में करती है मशक्कत
मौनिया चौक पर है पेड़ की छाया
मौनिया चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी करनेवाले जवानों को पेड़ का सहारा है, तो डाकघर चौक पर भी पेड़ की छाया राहत देती है, जबकि जंगलिया चौक बंजारी तथा आंबेडकर चौक पर जाम से निबटने में जवानों को बदन झुलसाना पड़ता है.
पुलिस पोस्ट नहीं आता काम
आंबेडकर चौक पर रोटरी क्लब के द्वारा बनाया गया पुलिस पोस्ट जर्जर हो चुका है. कब गिर जाये कहना मुश्किल है. यहां पुलिस वाहनों की विशेष जांच के लिए तैनात रहती है. इसका फायदा ट्रैफिक के जवानों को नहीं मिल पाता है.
एक नजर में ट्रैफिक जवान
शहर में तैनात जवान – 6
पूर्व में तैनात जवान – 12
ट्रैफिक जवानों की जरूरत – 30
कहते हैं ट्रैफिक प्रभारी
लू से बचाव के लिए किसी तरह की सरकारी योजना नहीं है. इनकी ड्यूटी ट्रैफिक को कंट्रोल करना है. जो सुविधाएं हैं, उसी में काम लिया जा रहा है.
अमित कुमार, ट्रैफिक प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें