आग का कहर . एक चिनगारी से गरीबों के 54 आशियाने राख में तब्दील
पछुआ हवा का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार को जिले की अलग-अलग जगहों पर लगी आग में 80 घर जल गये, जबकि तीन साल का मासूम जिंदा जल गया. डेढ़ लाख नकद समेत 40 लाख की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गयी. प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री पहुंचाने में जुट गये हैं.
गोपालगंज : पछुआ हवा ने दूसरे दिन भी कहर बरपाया. सोमवार को अलग-अलग जगहों पर आग लगने से 80 घर जल गये, जबकि तीन वर्षीय मासूम आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया. हादसे में तीन अन्य लोग आग बुझाने के दौरान झुलस गये, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. गोपालपुर थाने के शाहपुर पकडीयार गांव की मुसहर बस्ती आग से पूरी तरह जल गयी. सुबह के आठ बजे खाना बनाने के दौरान चिनगारी से लगी आग विकराल हो गयी.
देखते-ही- देखते भुवनेश्वर मुसहर, निवासर मुसहर, बीरन मुसहर, दिनेश मुसहर, मंकेश्वर मुसहर सहित 54 लोगों के घर आग की लपटों में आकर जल गये. दमकल की दो गाड़ियां और स्थानीय ग्रामीणों की पांच घंटे तक की मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया जा सका. लेकिन, जोखन मुसहर के नाती मुन्ना कुमार को बचाया नहीं जा सका. सीओ अमित रंजन, थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने स्थिति का जायजा लिया.
नाना के घर आया था मुन्ना : कटेया थाने के कोइसा खूर्द गांव से मुन्ना कुमार पिछले सप्ताह ही अपने नाना के घर आया था. इसकी मौत के बाद पीड़ित परिवार समेत पूरा गांव रोया. मुसहर बस्ती में कइयों के घरों में शादी-विवाह की तैयारी चल रही थी. आग लगने के बाद गरीबों के वर्षों के अरमान पल भर में जल कर राख हो गये.
विधायक ने बांटी राहत सामग्री
स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गये. विधायक ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए मदद करने की अपील की. आग बुझने के बाद विधायक ने पीड़ित परिवार के बीच वस्त्र का वितरण किया. साथ ही स्थानीय सीओ से सरकार की ओर से मिलनेवाली सहायता राशि वितरित करने की मांग की. विधायक ने बताया कि बीडीओ से पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास दिलाने की मांग की गयी है. वहीं, पंचदेवरी में अग्निपीड़ित 48 परिवारों के बीच वस्त्र और एक – एक हजार रुपये आर्थिक मदद के रूप में वितरण किया गया. इस मौके पर श्याम बिहारी पांडेय, अशोक पांडेय, श्रीराम पांडेय, मुन्ना चौबे, मकसूदन साह आदि मौजूद थे.
