18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाते-जाते जम गयी ठंड

सिर्फ एहसास बन कर रह गयी चंद घंटे की निस्तेज धूप गोपालगंज : जाते-जाते ठंड जम गयी. न्यूनतम तापमान लगातार 10वें दिन आठ डिग्री सेल्सियस (डिसे) के नीचे बना हुआ है. बाकी दिनों की तरह शुक्रवार की सुबह भी कोहरा था. दिन करीब 10 बजे सूरज निकला, पर कोहरे ने उसकी राह रोक ली. लिहाजा […]

सिर्फ एहसास बन कर रह गयी चंद घंटे की निस्तेज धूप
गोपालगंज : जाते-जाते ठंड जम गयी. न्यूनतम तापमान लगातार 10वें दिन आठ डिग्री सेल्सियस (डिसे) के नीचे बना हुआ है. बाकी दिनों की तरह शुक्रवार की सुबह भी कोहरा था. दिन करीब 10 बजे सूरज निकला, पर कोहरे ने उसकी राह रोक ली. लिहाजा धूप सिर्फ अहसास बन कर रह गयी. पूरवा हवा चार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही, जिससे दोपहर दो बजे के बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया. सूरज की चमक फिकी पड़ी हुई थी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21.2 व 7.8 डिसे रहा.
हफ्ते भर राहत के आसार नहीं :
फिलहाल हफ्ते भर तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार, 30 और 31 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है. तीन फरवरी तक न्यूनतम तापमान 10 से 12 और अधिकतम 21-23 डिसे के बीच रहेगा.
शुक्रवार की रात पश्चिमोत्तर भारत पहुंचनेवाले पश्चिमी विक्षोभ असरदार हुआ, तो यहां के मौसम को भी कुछ हद तक प्रभावित करेगा. इसके अलावा 30 और 31 जनवरी को पहाड़ों पर होनेवाली बर्फबारी एवं सटे मैदानी इलाकों में होनेवाली बारिश के कारण वहां से आनेवाली हवाएं न्यूनतम तापमान को बढ़ने नहीं देगी.
कोहरा के कारण तीन घंटे लेट पहुंची ट्रेन : थावे. घना कोहरा के कारण गोरखपुर से सोनपुर जा रही सवारी गाड़ी शुक्रवार को तीन घंटे लेट थावे जंकशन पर पहुंची. सवारी गाड़ी के लेट होने से सैकड़ों यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.
कई यात्रियों को तो ट्रेन छोड़ कर बस से छपरा और पटना के लिए जाना पड़ा. गाड़ी संख्या- 55007 के विलंब से चलने से यात्री कोहरा के कारण खासे परेशान रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel