24 दिनों में तीन हजार शिक्षकों का हुआ वेतन निर्धारण 15 हजार शिक्षकों का करना है वेतनमान निर्धारण मात्र 48 शिक्षकों की बैंक में भेजी गयी राशि विभाग ने कहा था, दशहरा से पूर्व मिलेगा वेतनमान संवाददाता, गोपालगंजविभागीय निर्देश के आलोक में दुर्गापूजा अवकाश के पहले ही नियोजित शिक्षकों का नये वेतनमान में निर्धारण कर उन्हें नया वेतन दे देना था, लेकिन जिले में अब तक तीन हजार नियोजित शिक्षकों का ही नये वेतनमान में निर्धारण किया जा सका है. इसके कारण शिक्षकों का त्यौहार फीका पड़ गया. वैसे शिक्षक जिनका नये वेतनमान में निर्धारण नहीं हुआ है वे मायूस हैं. नियोजित शिक्षकों के नये वेतनमान में वेतन निर्धारण तथा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीइओ तथा डीपीओ स्थापना कार्यालय अवकाश में भी खुले रहे. विदित हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में दुर्गापूजा अवकाश के पूर्व ही सभी नियोजित शिक्षक तथा पुस्कालयाध्यक्षों का नये वेतनमान में निर्धारण कर देना था. वेतन निर्धारण की प्रमुखता को देखते हुए इसके लिए शिक्षा पदाधिकारियों को अधिकृत करते हुए जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है.अब तक 48 नियोजित शिक्षकों का नया वेतन उनके वेतन निर्धारण प्रपत्रों की स्वीकृति के बाद बैंक में शिक्षकों की राशि भेजने की प्रक्रिया जारी है.क्या कहते हैं अधिकारी डीपीओ स्थापना का प्रभार मुझे मिले मात्र एक सप्ताह ही हुआ है. नियोजित शिक्षकों का नये वेतनमान में निर्धारण यथाशीघ्र हो जाये, इसके लिए मैं तत्पर हूं. इसके सफल कार्यान्वयन के लिये शिक्षा पदाधिकारियों को भी अधिकृत किया गया. वेतन निर्धारण का कार्य एक सप्ताह मे पूरा करने का मैं पूरजोर प्रयास करूंगा. संजय कुमार, डीपीओ स्थापना, गोपालगंज
BREAKING NEWS
24 दिनों में तीन हजार शक्षिकों का हुआ वेतन नर्धिारण
24 दिनों में तीन हजार शिक्षकों का हुआ वेतन निर्धारण 15 हजार शिक्षकों का करना है वेतनमान निर्धारण मात्र 48 शिक्षकों की बैंक में भेजी गयी राशि विभाग ने कहा था, दशहरा से पूर्व मिलेगा वेतनमान संवाददाता, गोपालगंजविभागीय निर्देश के आलोक में दुर्गापूजा अवकाश के पहले ही नियोजित शिक्षकों का नये वेतनमान में निर्धारण कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement