कर्नाटक-विदर्भ मैच में राहुल और नायर पर रहेगी नजरबेंगलुरु. कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल और करुण नायर विदर्भ के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होनेवाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा और मजबूत करने की कोशिश करेंगे. राहुल मांसपेशियों में खिंचाव के बाद वापसी करेंगे. वह अगस्त में भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के दौरान चोटिल हो गये थे और अब वापसी पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. पिछले साल राहुल ने कर्नाटक को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभायी थी. उन्होंने पांच मैचों में 838 रन बनाये थे. वह कर्नाटक की तरफ से घरेलू मैचों में तिहरा शतक जड़नेवाले पहले बल्लेबाज बने थे. वह अपनी इस सफलता को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. श्रीलंका दौरे दौरान में भारतीय टीम में रिजर्व के तौर पर शामिल किये गये करुण बंगाल के खिलाफ पिछले मैच में दिखायी गयी फॉर्म को ही बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने उस मैच में शतक जड़ा था. इन दोनों के अलावा शिशिर बवाने और ऑलराउंडर श्रेयास गोपाल ने भी शतक जड़ कर अपनी फॉर्म दिखायी थी. विनय कुमार की अगुवाईवाला गेंदबाजी आक्रमण निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. जहां तक विदर्भ की बात है, तो उसे पिछले मैच में दिल्ली के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. उसके चोटी के बल्लेबाज वसीम जाफर और एस बद्रीनाथ उसे भुलाकर यहां बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे.
BREAKING NEWS
कर्नाटक-विदर्भ मैच में राहुल और नायर पर रहेगी नजर
कर्नाटक-विदर्भ मैच में राहुल और नायर पर रहेगी नजरबेंगलुरु. कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल और करुण नायर विदर्भ के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होनेवाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा और मजबूत करने की कोशिश करेंगे. राहुल मांसपेशियों में खिंचाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement