21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैतान शब्द का मामला पहुंचा सीइओ के पास

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ शैतान शब्द के प्रयोग का मामला शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) कार्यालय पहुंचा. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के नेतृत्व में टीम ने जाकर ज्ञापन सौंपा. इसमें प्रधानंत्री की बिहार में होनेवाली रैलियों पर रोक लगाने की मांग की गयी है. […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ शैतान शब्द के प्रयोग का मामला शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) कार्यालय पहुंचा.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के नेतृत्व में टीम ने जाकर ज्ञापन सौंपा. इसमें प्रधानंत्री की बिहार में होनेवाली रैलियों पर रोक लगाने की मांग की गयी है. कहा गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा लालू प्रसाद के खिलाफ शैतान जैसे शब्दों का प्रयोग कर राजनीतिक वातावरण को खराब किया गया है.

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार की विभिन्न राजनीतिक सभाओं में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है.

प्रधानमंत्री द्वारा खास जाति जिसमें यदुवंशी या यादवों के खिलाफ शब्दों का प्रयोग कर किसी खास जाति के लोगों के खिलाफ उकसावे का काम कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उनके द्वारा विभिन्न समूहों, धर्म, जाति व भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. श्री झा के साथ प्रवक्ता चितरंजन गगन व महासचिव भाई अरुण कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें