10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपाल :- (फोटो फोल्डर में बना है)

चौपाल :- (फोटो फोल्डर में बना है)विधायक ऐसा हो जो यूथ की जरूरतों को समझे एक नवंबर को गोपालगंज में चुनाव रूपी लोकतंत्र का पर्व है. विधानसभा चुनाव लोगों की दिशा और दशा तय करेगा. चुनाव को लेकर यूथ विग्रेड भी उम्मीद लगाये बैठा है. वर्तमान चुनाव और विकास पर प्रभात खबर की टीम ने […]

चौपाल :- (फोटो फोल्डर में बना है)विधायक ऐसा हो जो यूथ की जरूरतों को समझे एक नवंबर को गोपालगंज में चुनाव रूपी लोकतंत्र का पर्व है. विधानसभा चुनाव लोगों की दिशा और दशा तय करेगा. चुनाव को लेकर यूथ विग्रेड भी उम्मीद लगाये बैठा है. वर्तमान चुनाव और विकास पर प्रभात खबर की टीम ने मुरली स्पोकेन क्लॉसेज में पहली बार वोट करनेवाले यूथ का चौपाल लगाया, जिसमें युवाओं ने न सिर्फ खुल कर अपनी बांतों को रखा, बल्कि भविष्य पर उम्मीद भी जतायी. प्रस्तुत है उनकी बात चीत पर एक रिपोर्ट :-फोटो नं-30संवाददाता, गोपालगंजलोकतंत्र के महापर्व को लेकर सब में उत्साह है. बननेवाली सरकार से हर वर्ग एक उम्मीद लगा रखी है. अगर सबसे ज्यादा उत्साह है, तो उन युवाओं में जो पहली बार वोट करेंगे. इन युवाओं के अपने सपने हैं और व्यवस्था के बल पर कुछ करने को बेताब हैं. इन युवाओं की सुनी जाये, तो एक ऐसी सरकार बने जो जरूरतों को पूरा करे. इनका अपना सोच तथा सपने हैं. यूथ विग्रेड को एक ऐसे विधायक की तलाश है, जो सर्व प्रथम शिक्षा की व्यवस्था करे. जिले के छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन करने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. यहां के छात्र अन्य राज्यों में शिक्षा प्राप्ति के लिए जाते हैं. इन्हें आवश्यकता है कि उच्च शिक्षा, कोचिंग संस्थान की यहीं व्यवस्था हो. युवाओं को रोजगार मिले. शिक्षा के लिए ऋण मिले. छात्राएं पढ़ने जाते समय या घर से निकलते ही भयभीत हो जाती हैं. ऐसी व्यवस्था धरातल पर उतरे, ताकि छात्राएं बिना डर-भय के शिक्षा प्राप्त कर सके. यूथ विग्रेड की जरूरतों के साथ शहर की अच्छी व्यवस्था हो. गांव में बिजली मिले. किसानों को समय पर खाद-बीज मिले, सिंचाई की व्यवस्था हो. युवा भी कृषि में लगे हैं. कृषि को व्यवसाय बनाया जाये, ताकि युवाओं को आर्थिक लाभ हो. महंगाई आसमान छू रही है. गरीब त्रस्त हैं. हमारा विधायक ऐसा हो जो सदन में समस्याओं को उठाये और सरकार को उस पर पहल करने के लिए विवश करे, ताकि यूथ स्वयं प्रगति करे और क्षेत्र और राज्य को भी विकसित बनाये.युवाओं के लिए करना होगा पहल -शहर में आवश्यकता के अनुरूप हो डिग्री एवं पीजी कॉलेज -मेडिकल, इंजीनियरिंग व एमबीए कॉलेज की व्यवस्था -शिक्षा ऋण को किया जाये आसान -युवाओं के लिए हो रोजगार की व्यवस्था -भ्रष्टाचार और मंहगाई पर लगे रोक -गांव और खेतों तक हो बिजली की व्यवस्था- कृषि प्रणाली ऐसी बनायी जाये कि युवा हो आकृष्ट क्या कहते हैं युवा सर्व प्रथम सरकार और विधायक ऐसा हो जो जाति-भेद खत्म करे. उच्च शिक्षा की शहर में व्यवस्था हो, साथ ही रोजगार के अवसर मिले. युवाओं के लिए विशेष व्यवस्था करनेवाला विधायक हो. फोटो नं-22- अंकित कुमार सिंह विधायक ऐसा हो जो जनता की समस्याओं को समझे. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करे. बिजली सड़क, शिक्षा की स्थिति में सुधार करे. बाढ़ यहां बड़ी समस्या है, इसके लिए ठोस योजना बने. फोटो नं-23- राहुल कुमार सिंहसर्व प्रथम महिलाओं की सुरक्षा के लिए वैसी रणनीति बने, जिसका क्रियान्वयन हो. लड़कियां हमेशा अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं. महिलाओं की सुरक्षा के साथ उनकी शिक्षा की भी व्यवस्था होनी चाहिए.फोटो नं-24- संध्या देवी इस बार बनने जा रहे विधायक और सरकार से हमें काफी उम्मीदें हैं. महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था, शहर को सुव्यवस्थित बनना तथा उच्च शिक्षा व्यवस्था विकास को नयी दिशा दे सकती है. इस पर नेताओं को ध्यान देना चाहिए.फोटो नं-25- गोल्डी तिवारी जब तक लड़कियों की सुरक्षा एवं शिक्षा की व्यवस्था न होगी तब तक आधी आबादी का विकास संभव नहीं है. विधायक ऐसा हो जो न सिर्फ इन जरूरतों को समझे, बल्कि धरातल पर उतारने का प्रयास करे.फोटो नं-26- रानी कुमारी शहर स्वच्छ एवं सुंदर हो. लोग शहर आये, तो उनकी जरूरतें पूरी हो ऐसी व्यवस्था शहर में की जाये. महिलाओं की सुरक्षा एवं उच्च शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि यूथ कुछ नया कर सके.फोटो नं-27- अंकिता तिवारी एक ऐसा विधायक हो जो शहर में बिजली, सड़क, सफाई तथा शिक्षा व्यवस्था को ठीक कराये. गरीबों के लिए अस्पताल में समुचित व्यवस्था व सरकार महंगाई पर अंकुश लगाये.फोटो नं-28- जिशान अली सर्व प्रथम विधायक भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करनेवाला हो. सरकार ऐसी हो कि गरीब का बेटा भी अपने शहर में आकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके. ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए.फोटो नं-29- राकेश कुमार सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें