35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों व बीआरपी को बनाया बंधक

शिक्षकों व बीआरपी को बनाया बंधक शिक्षकों पर लगाया गंभीर आरोप, कार्रवाई पर अड़े आक्रोश . प्रधानाध्यापक के गायब रहने से शिक्षा का माहौल बिगड़ने का आरोपबवाल के कारण गुरुवार को पूरे दिन स्कूल में नहीं हुई पढ़ाईफोटो-17शिक्षकों की मनमानी के कारण छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है. आये दिन अभिभावकों को बवाल करना […]

शिक्षकों व बीआरपी को बनाया बंधक शिक्षकों पर लगाया गंभीर आरोप, कार्रवाई पर अड़े आक्रोश . प्रधानाध्यापक के गायब रहने से शिक्षा का माहौल बिगड़ने का आरोपबवाल के कारण गुरुवार को पूरे दिन स्कूल में नहीं हुई पढ़ाईफोटो-17शिक्षकों की मनमानी के कारण छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है. आये दिन अभिभावकों को बवाल करना पड़ा रहा है. फिर भी वरीय अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसके कारण कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. कुचायकोट के बड़हरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिस तरह ग्रामीण आक्रोशित थे, अगर बीआरपी धैर्य से काम नहीं लिये होते तो स्थिति बिगड़ सकती थी. संवाददाता, कुचायकोटउत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़हरा में आखिरकार अभिभावकों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित अभिभावकों ने लेट से स्कूल पहुंचे शिक्षकों को बंधक बना लिया तथा डीएम और डीइओ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गये. स्थिति विस्फोटक हो गयी. ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे. हंगामे की खबर पर कुचायकोट से बीआरपी ओंकार नाथ दुबे तथा अशरफ अंसारी स्कूल पहुंचे. उन्हें भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक सप्ताह में एक दो दिन आते हैं और हाजिरी बना लेते हैं, जबकि बाकी शिक्षक अपने मन के अनुसार आते हैं और चले जाते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक अरविंद कुमार छात्रों के साथ गाली-गलौज करते हैं. एमडीएम का चावल बेच दिया जाता है. तीन सौ बच्चों के लिए पांच किलो चावल और एक किलो दाल बनायी जाती है. सब्जी छात्रों को नसीब नहीं होती. चापाकल के पास फैली गंदगी के कारण बीमारी फैलने की आशंका है. कई बार अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थिति बिगड़ती देख बीआरपी अशरफ अंसारी और ओंकार दुबे ने ग्रामीणों को समझा कर किसी तरह शांत कराया. बीआरपी ने स्कूल का रजिस्टर जब्त कर लिया, जिसमें पिछले दो दिनों से हेडमास्टर विश्वमोहन प्रसाद का हस्ताक्षर नहीं था तथा गुरुवार को भी वे नहीं आये थे. क्या कहते हैं अधिकारी अभिभावकों के द्वारा लगाये गये आरोप की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जायेगी. हरेंद्र दुबे, बीइओ, कुचायकोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें