11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क-बिजली के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण

कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर गांव में किया प्रदर्शन फोटो न. 14 संवाददाता. सासामुसा (गोपालगंज)कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर गांव में मंगलवार को सड़क-बिजली की समस्या झेल रहे सैकड़ों ग्रामीण सड़कों पर उतर आये. ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक […]

कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर गांव में किया प्रदर्शन फोटो न. 14 संवाददाता. सासामुसा (गोपालगंज)कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर गांव में मंगलवार को सड़क-बिजली की समस्या झेल रहे सैकड़ों ग्रामीण सड़कों पर उतर आये. ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक दशक से गांव में बिजली और सड़क की पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. गांव की समस्या को लेकर प्रशासन के पास कई बार गुहार लगायी गयी. लेकिन, अबतक सरकारी सुविधा के लिए कोई पहल नहीं की गयी. जनप्रतिनिधियों पर भी ग्रामीणों ने नारेबाजी कर समस्या को दूर नहीं करने की बात कही. गांव में बिजली की समस्या के कारण अधिक लोग बाहर पलायन कर रहने लगे है. जबकि सड़क जर्जर होने के कारण आये दिन कालामटिहनिया पंचायत में दुर्घटना होता है. दुर्घटना के कारण अबतक कई लोग अपंग भी हो चुके है. बरसात के मौसम में राहगीरों की परेशानी और बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते गांव की समस्या को दूर नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार भी किया जायेगा. घंटों प्रदर्शन करने के बाद बुजुर्गों ने समझा -बुझा कर उन्हें शांत कराया. गांव के प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के पास जनता दरबार में गुहार लगाने की फिर से तैयारी किया है. इस मौके पर मुकेश सिंह, आनंद बिहारी, बाबूजान, शंकर मुखिया, बिरेंद्र सिंह, जीतू ठाकुर, भोला, राहुल, रुपेश सिंह, संतोष तिवारी, जीतू कुमार, आशुतोष कुमार, सुरेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel