29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौली हाइस्कूल में नहीं शुरू हुआ नामांकन

एडमिशन के लिए विद्यार्थी लगा रहे स्कूल का चक्कर-बुधवार से शिक्षक हैं हड़ताल पर फोटो नं- 18संवाददाता, गोपालगंज बरौली हाइस्कूल में वर्ग नवम के लिए अभी तक नामांकन शुरू नहीं हुआ है. नामांकन कब शुरू होगा, इसको लेकर संशय की स्थिति है. बरौली प्रखंड में उच्च विद्यालय, बरौली सबसे बड़ा विद्यालय है. इसके पोषक क्षेत्र […]

एडमिशन के लिए विद्यार्थी लगा रहे स्कूल का चक्कर-बुधवार से शिक्षक हैं हड़ताल पर फोटो नं- 18संवाददाता, गोपालगंज बरौली हाइस्कूल में वर्ग नवम के लिए अभी तक नामांकन शुरू नहीं हुआ है. नामांकन कब शुरू होगा, इसको लेकर संशय की स्थिति है. बरौली प्रखंड में उच्च विद्यालय, बरौली सबसे बड़ा विद्यालय है. इसके पोषक क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण प्रतिवर्ष यहां भीड़ उमड़ती है. इस बार भी नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं विद्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, नामांकन को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है. इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक को छोड़ कर सभी शिक्षक नियोजित हंै, जो बुधवार से नामांकन हड़ताल पर हैं. छात्रों की मानी जाये, तो 15 अप्रैल से यहां नामांकन फॉर्म बिकना था, लेकिन वह भी हड़ताल की भेंट चढ़ गया. हालांकि विद्यालय मंे छात्र -छात्राओं के अनुपात मंे उपस्कर और शिक्षकों का घोर अभाव रहा है. वहीं, इस बार आधा अप्रैल माह बीत जाने के बाद नामांकन शुरू नहीं होना सवाल खड़ा करता है.एक नजर में विद्यालयशिक्षकों की संख्या – 20छात्रों की संख्या – 04 हजारसंसाधन का अभाव नामांकन शुल्क – 115अन्यान्य शुल्क – 10कुल – 125 रुपयेक्या कहते हैं प्रधानाध्यापक 15 अप्रैल से नामांकन होना था, लेकिन शिक्षकों की हड़ताल खत्म होते ही नामांकन प्रारंभ कर दिया जायेगा. मोहिबुल हक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें