छाउ नृत्य में राधा कृष्ण के भाव नृत्य पर झूम उठे दर्शकफोटो-11संवाददाता, थावेबिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित थावे महोत्सव के चौथे वर्ष पर कई नयी संस्कृति जिले के लोगों को देखने को मिला. इस बार झारखंड की संस्कृति तथा विरासत के रूप में अपनी पहचान कायम रखनेवाले छाउ नृत्य पर दर्शक आश्चर्यचकित रह गये. छाउ नृत्य झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा की संस्कृति पर आधारित है. झारखंड के सराय केला में महाराजा आदित्य नारायण सिंह की स्थापित छाउ नृत्य के कलाकारों ने महोत्सव में समां बांध दिया. कलाकारों ने अपनी शुरुआत चतरा घाट से समुद्र की तरफ बढ़ती हुई नदी पर आधारित कार्यक्रम से शुरुआत की. उसके बाद राधा और कृष्ण की प्रेम पर आधारित नृत्य कर झारखंड की धरोहर होने का एहसास दर्शकों को कराया. जबकि मयूर डांस के दौरान दर्शक सावन की बारिश का एहसास करते रहे. वहीं, चांद की आभा का एहसास नाइट डांस ने कराया.
थावे महोत्सव : झारखंड की संस्कृति का दिखा झलक
छाउ नृत्य में राधा कृष्ण के भाव नृत्य पर झूम उठे दर्शकफोटो-11संवाददाता, थावेबिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित थावे महोत्सव के चौथे वर्ष पर कई नयी संस्कृति जिले के लोगों को देखने को मिला. इस बार झारखंड की संस्कृति तथा विरासत के रूप में अपनी पहचान कायम रखनेवाले छाउ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement