पुणे शहर में ड्यूटी के दौरान 23 मार्च को हुई मौत एयरफोर्स के अधिकारी ताबूत में शव लेकर पहुंचेफोटो न. 31 फौजी पति को श्रद्धांजलि देती पत्नी व अन्य फोटो न. 32 राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि में शामिल फौज संवाददाता, बरौलीबरौली के सरेया नरेंद्र निवासी एयरफोर्स के जवान की मौत ड्यूटी के दौरान पुणे में हो गयी. बुधवार को जवान का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ताबूत में तिरंगे से लिपटे आये शव को देखने गांव के सभी वर्ग के लोग जवान के दरवाजे पर जा पहुंचे. एयरफोर्स जवान सुरेश कुमार यादव के मौत से सबकी आंखें नम हो गयी थी. पुणे से आये एयरफोर्स के अधिकारियों ने परिजन को जवान का शव सौंपा. राष्ट्रीय सम्मान के साथ शव की अंत्येष्ठी करायी गयी. एयरफोर्स के अधिकारियों ने मृतक जवान को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. इधर, मृतक जवान की पत्नी और आठ साल की एकलौती बेटी रो-रो कर बेसुध पड़ी थी. आसपास के मौजूद लोग पीडि़त परिवार को ढांढ़स बंधाने में का प्रयास कर रहे थे. एयरफोर्स के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 11 साल से सुरेश कुमार यादव एयरफोर्स में कार्यरत थे. पिछले 23 मार्च को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. अधिकारियों ने इलाज के लिए पुणे के अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों को मौत की खबर अधिकारियों ने जैसी दी, कोहराम मच गया. पीडि़त परिजन को सांत्वना देने के लिए भाजपा नेता चितलाल साह, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव समेत अन्य लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
बरौली में एयरफोर्स के जवान का शव पहुंचते ही नम हुईं आंखें
पुणे शहर में ड्यूटी के दौरान 23 मार्च को हुई मौत एयरफोर्स के अधिकारी ताबूत में शव लेकर पहुंचेफोटो न. 31 फौजी पति को श्रद्धांजलि देती पत्नी व अन्य फोटो न. 32 राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि में शामिल फौज संवाददाता, बरौलीबरौली के सरेया नरेंद्र निवासी एयरफोर्स के जवान की मौत ड्यूटी के दौरान पुणे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement