प्यारी सुंदरी और विदेशी की भूमिका से ओत-प्रोत हुए दर्शकभिखारी ठाकुर रचित नाट्य की प्रस्तुति देखने के लिए उमड़ी भीड़छपरा जेपी विवि के प्रोफेसर के मार्गदर्शन में छा गये कलाकारफोटो-15,16संवाददाता. गोपालगंजशहर का मिंज स्टेडियम बिहार दिवस के मौके पर खचा-खच भरा हुआ था. जिला प्रशासन के अधिकारी से लेकर दर्शकों की भारी भीड़ थी. छपरा स्थित जेपी विवि के प्रो लाल बाबू यादव के मार्गदर्शन और संरक्षण में भिखारी ठाकुर की रचित विदेशिया की प्रस्तुति छपरा से आये कलाकारों ने किया. प्यारी सुंदरी, विदेशी, सलोनी की भूमिका से दर्शक ओतप्रोत हो गये. भोजपुरी साहित्य परंपरा और समृद्ध इतिहास को समेटे विदेशिया के कलाकार दर्शकों पर छा गये. बिहार दिवस के दूसरे दिन विदेशिया की प्रस्तुति से पहले डीएम कृष्ण मोहन, पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह, डीडीसी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार ने कलाकारों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें शाल से सम्मानित किया. कलाकारों ने भोजपुरी में विश्व प्रसिद्ध नाटक विदेशिया का मंचन किया. इस पूरे कार्यक्रम में सूत्रधार जिला पर्षद छपरा के उपाध्यक्ष राजेंद्र राम, विदेशी के रूप में एनएसएस का स्वयं सेवक सत्यम कुमार, युवा रंग कर्मी प्यारी सुंदरी के रूप में प्रतिमा नंदन, सलोनी के रूप में प्रियंका सिंह, बटोही के रूप में उमाशंकर प्रसाद साहू, दोस्त, जोकर रंजीत कुमार राय, संगीत रामेश्वर गोप, रजनीश पाठक, द्वारिका राय का था.
भोजपुरी साहित्य से भरा रहा विदेशिया की हुई प्रस्तुति
प्यारी सुंदरी और विदेशी की भूमिका से ओत-प्रोत हुए दर्शकभिखारी ठाकुर रचित नाट्य की प्रस्तुति देखने के लिए उमड़ी भीड़छपरा जेपी विवि के प्रोफेसर के मार्गदर्शन में छा गये कलाकारफोटो-15,16संवाददाता. गोपालगंजशहर का मिंज स्टेडियम बिहार दिवस के मौके पर खचा-खच भरा हुआ था. जिला प्रशासन के अधिकारी से लेकर दर्शकों की भारी भीड़ थी. छपरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement