तीन अभिभावकों को नकल कराते पकड़ा गयासंवाददाता. गोपालगंजमैट्रिक परीक्षा में संस्कृत के पेपर में भी परीक्षार्थियों ने नकल किया. नकल करने के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को नकल करते रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि तीन अभिभावकों को नकल कराने के आरोप में विभिन्न केंद्रों से पकड़ा गया. डीएम कृष्ण मोहन, एसपी अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता जय नारायण झा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव,अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार आदि की टीम परीक्षा केंद्रों पर सघन जांच की. जांच के दौरान मुखिराम हाइस्कूल थावे से 2 परीक्षार्थी तथा एक अभिभावक, कमला राय कॉलेज से दो परीक्षार्थी तथा एक अभिभावक को हिरासत में लिया गया. जबकि हथुआ गोपेश्वर कॉलेज में एसडीएम कृष्ण मोहन ने नकल करने के आरोप में एक परीक्षार्थी तथा एक अभिभावक को पकड़ लिया. परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया तथा साथ की उनसे जुर्माना की राशि वसूला गया. अधिकारियों की जांच से परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मचा रहा. …और चकमा देकर निकल गया मुन्ना भाईशहर के कमला राय कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा में मुन्ना भाई पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान अधिकारियों को चकमा देकर वह भागने में सफल रहा. बता दे कि अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने मुखविरों से मिली सूचना पर कमला राय कॉलेज पर पहुंचे. जांच के दौरान दूसरे के बदले में अंकुर नामक युवक पकड़ा गया. जो खुद को पत्रकार कहने लगा. प्रशासन के अधिकारी अभी सत्यापन में लगे ही थे कि युवक चकमा देकर भागने में सफल रहा.
BREAKING NEWS
मैट्रिक परीक्षा : नकल करते पकड़े गये पांच छात्र
तीन अभिभावकों को नकल कराते पकड़ा गयासंवाददाता. गोपालगंजमैट्रिक परीक्षा में संस्कृत के पेपर में भी परीक्षार्थियों ने नकल किया. नकल करने के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को नकल करते रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि तीन अभिभावकों को नकल कराने के आरोप में विभिन्न केंद्रों से पकड़ा गया. डीएम कृष्ण मोहन, एसपी अनिल कुमार सिंह, अपर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement