रेडियो की बिक्री में 55 फीसदी वृद्धिआम लोगों पर पीएम का असरसंवाददाता. गोपालगंजप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से सीधा कनेक्शन जोडने के लिए उनसे मन की बात करते हैं. कभी देश की समस्याओं पर लोगों से संवाद करते हैं, कभी छात्रों को परीक्षा की तैयारी का मूलमंत्र देते हैं. प्रसार भारती से प्रधानमंत्री के मन की बात से एक बार फिर रेडियो की बल्ले-बल्ले हो रही है.मन की बात से आम जनमानस तक पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी की सीधी पहुंच हुई हो अथवा नहीं, उनका प्रभाव पडा हो या नहीं यह सवाल दीगर हैं. लेकिन इतना तो तय है कि रेडियोयुग ने नए तेवर में वापसी की है, जहां इसके कारीगरों को अच्छा खासा रोजगार मिल रहा है, वहीं नए रेडियो की बिक्री चल निकली है. प्रधानमंत्री की मन की बात हिंदी सहित 14 भाषाओं में अनुवादित होकर 240 चैनलों के माध्यम से देशभर में प्रसारित होती है. यही कारण है कि इसकी लोक प्रियता बढ़ रही है. फिलिप्स रेडियो के थोक विक्रेता लवकुश श्रीवास्तव बताते हैं प्रधानमंत्री के मन की बात शुरू होने के बाद रेडियो की बिक्री में 55 फीसदी तक इजाफा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा मांग आ रही है.सोशल मीडिया पर भी मन की बात रेडियो के साथ सोशल मीडिया पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात खूब लोकप्रिय है ट्विटर व फेसबुक में फालोअर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.कब-कब हुई मन की बात -तीन अक्टूबर 2014-दो नवंबर 2014-14 दिसंबर 2014-27 जनवरी 2015 अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ. मन की बात आजप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मार्च 2015 रविवार को किसानों से मन की बात करेंगे. इसके जरिए वह मौसम से बर्बाद हुई फसलों के साथ भूमि अधिग्रहण बिल पर मचे घमासान पर अपनी बात रखकर सबको संतुष्ट करने का प्रयास करेंगे.
BREAKING NEWS
मन की बात और रेडियो की बल्ले-बल्ले (असंपादित)
रेडियो की बिक्री में 55 फीसदी वृद्धिआम लोगों पर पीएम का असरसंवाददाता. गोपालगंजप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से सीधा कनेक्शन जोडने के लिए उनसे मन की बात करते हैं. कभी देश की समस्याओं पर लोगों से संवाद करते हैं, कभी छात्रों को परीक्षा की तैयारी का मूलमंत्र देते हैं. प्रसार भारती से प्रधानमंत्री के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement