चंद केंद्रों तक सिमट गयी है सख्ती फोटो न.15संवाददाता.गोपालगंजसुबह के 10 बजे हैं. जिले के आलाधिकारी परीक्षा केंद्र पर सघन जांच में लगे हैं. एक विशेष केंद्र पर अधिकारी शिकायत पर पहुंचे हैं. यहां हड़कंप है. एक विशेष परीक्षार्थी और अभिभावक पकड़े गये हैं. उधर दूसरी तरफ रोड पर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर चीट पहुंचाने की होड़ मची है, तभी एक आदमी कहता है. काहे का चिंता, मेरे लड़का के पास कोई नहीं जायेगा. आखिर यहां कैसे नकल रुकेगा. यहां तो सब मैनेज है. शहर के वीएम स्कूल के सटे साइंस ब्लॉक में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. यहां कोई नहीं पहुंचता है. परीक्षा मैनेजिंग का खेल केंद्र के चुनाव से ही शुरू हो जाता है. मनमानी वीक्षक की तैनाती में शिक्षा विभाग का अहम योगदान रहता है. कई केंद्रों पर खास रूम है. जहां एप्रोचवाले परीक्षार्थी है. शनिवार को सख्ती रही लेकिन कुछ केंद्रों पर. कमला राय, एसएस बालिका, रगेट रहा , गांधी कॉलेज, महेंद्र महिला, वीएम हाई स्कूल, हरिशंकर सिंह उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जम कर कदाचार हुआ. अभिभावकों की गिरती मानसिक स्तर, विद्यालयों में पढ़ाई और संसाधनों का घोर अभाव और वर्ष में एक बार परीक्षा में ही ऐसी सख्ती से नकल रोकने कितना संभव है.
BREAKING NEWS
कैसे रुकेगा नकल, यहां सब मैनेज है
चंद केंद्रों तक सिमट गयी है सख्ती फोटो न.15संवाददाता.गोपालगंजसुबह के 10 बजे हैं. जिले के आलाधिकारी परीक्षा केंद्र पर सघन जांच में लगे हैं. एक विशेष केंद्र पर अधिकारी शिकायत पर पहुंचे हैं. यहां हड़कंप है. एक विशेष परीक्षार्थी और अभिभावक पकड़े गये हैं. उधर दूसरी तरफ रोड पर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर चीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement