Advertisement
फायरिंग में तीन मरे
गोलीबारी से थर्रा उठा बॉर्डर का इलाका भोरे (गोपालगंज) : बिहार की सीमा से सटे देवरिया जिले के सरौरा में मंदिर की जमीन पर हो रहे पेट्रोल पंप के निर्माण को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है, जबकि सात लोगाें की हालत गंभीर बनी हुई है. गोलीबारी […]
गोलीबारी से थर्रा उठा बॉर्डर का इलाका
भोरे (गोपालगंज) : बिहार की सीमा से सटे देवरिया जिले के सरौरा में मंदिर की जमीन पर हो रहे पेट्रोल पंप के निर्माण को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है, जबकि सात लोगाें की हालत गंभीर बनी हुई है. गोलीबारी की घटना से बॉर्डर का इलाका दहल उठा है.
गोलीबारी की घटना से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. वहीं यूपी पुलिस ने बिहार की सीमाओं को सील कर जांच अभियान चलाया है, जिसमें पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से तीन लोगों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं घायलों में एक की हालत गंभीर है, जिसे लखनऊ रेफर किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सरौरा गांव के सामने हनुमान मंदिर की बगल में एक पेट्रोल पंप के लिए शनिवार को बाउंड्री का निर्माण हो रहा था. इसी दौरान सरौरा गांव के ग्रामीणों ने मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रोक दिया.
इस बात को लेकर पेट्रोल पंप मालिक व ग्रामीणों में विवाद शुरू हो गया, जिसमें गोलीबारी होने लगी. इस घटना में इंद्रजीत कुशवाहा (22 वर्ष), सत्यप्रकाश और रामप्रवेश की गोली लगने से मौत हो गयी है. इसके अलावा उसी गांव के विजय राजभर, संजय चौहान, भागीरथी और प्रकाश गंभीर रूप से घायल हैं.
सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति को लखनऊ रेफर किया गया है. एसपी राकेश शंकर के निर्देश पर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बन को तैनात कर दिया गया है. अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.हालांकि बिहार की सीमाओं को सील कर तलाशी अभियान चलाये जा रही है. यूपी पुलिस बिहार के पांच लोगों को हिरासत में ले चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement