33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांस करने को लेकर युवक की चाकू से गोद कर हत्या

सात घायल, सदर अस्पताल में भर्ती, पांच हिरासत में कटेया (गोपालगंज) : कटेया थाने के खुदीछापर गांव में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. इस घटना में सात लोग घायल हो गये. सभी का इलाज गोपालगंज […]

सात घायल, सदर अस्पताल में भर्ती, पांच हिरासत में

कटेया (गोपालगंज) : कटेया थाने के खुदीछापर गांव में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. इस घटना में सात लोग घायल हो गये. सभी का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है. युवक की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने शव को कटेया के शिव मंदिर चौक पर रख कर सड़क जाम कर दिया. वहीं पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. पुलिस इस घटना में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि
डांस करने को लेकर…
रविवार की रात खुदीछापर गांव में एक बच्चे का छठियार मनाया जा रहा था, जिसमें उपेंद्र सोनार उर्फ पेदिया भी डांस कर रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर नथुनी चौहान के साथ डांस के विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. थोड़ी ही देर के बाद दोनों तरफ से तलवार और चाकू से वार होने लगा. इस दौरान उपेंद्र बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें कटेया रेफरल अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना में मृतक के भाई वाल्मीकि, बहन लीलावती कुमारी और दूसरे पक्ष से किशोरिया देवी सहित सात लोग घायल हो गये.
घटना के बाद नाराज परिजनों ने सोमवार की सुबह शव को शिव मंदिर चौक के पास रख मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दो घंटे के बाद पुलिस द्वारा काफी समझाने पर लोगों ने शव को सड़क पर हटाया. पुलिस ने मृतक के भाई तारकेश्वर चौहान के बयान पर उसी गांव के छठू चौहान, नत्थु चौहान, छेदी चौहान सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, इस मामले में हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तियाज अहमद ने बताया कि पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें