Bhagalpur news: पीरपैंती से गोड्डा के बीच बनने वाली नयी रेल लाइन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस नयी रेललाइन को बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है. नयी रेल लाइन के निर्माण में रेलवे पूरी राशि देने को तैयार है. रेलवे मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर गतिशक्ति सिविल-3 मोहित कुमार ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
जसीडीह-पीरपैंती के कुल 99.73 किमी में गोड्डा-पीरपैंती खंड 61.619 किमी रेल लाइन का कार्य होगा. यह नयी रेल लाइन 1384. 33 करोड़ रुपये से बनेगी. पहले इसे केंद्र व झारखंड सरकार के द्वारा 50-50 प्रतिशत योगदान से बनाना जाना था, लेकिन रेल मंत्रालय अब इसे खुद अपने खर्च से बनायेगा. इस परियोजना का काम रेल मंत्रालय के गति शक्ति योजना से किया जायेगा.
पीरपैंती-गोड्डा नयी रेल लाइन के बनने से देवघर, मोहनपुर, सरैयाहाट, पौडैयाहाट, गोड्डा, पथरगामा, बसंतराय, महगामा, मेहरमा व पीरपैंती प्रखंड के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही साथ साहेबगंज रेलवे पुल के निर्माण के बाद पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज सीमांचल के लोगों को भी इससे राहत मिलेगी. भागलपुर से रांची जाने के लिए यह तीसरी लाइन विकल्प भी होगी. यह लाइन जसीडीह, देवघर, दुमका गोड्डा को टच करेगी और आगे पीरपैंती व भागलपुर जायेगी. इससे पहले दो रूट है, जिसमें एक रूट जसीडीह से किऊल होते भागलपुर और दूसरा आसनसोल वाया रामपुरहाट होते भागलपुर पहुंचता है.
गोड्डा-हंसडीहा का काम खत्म होने के बाद से ही हंसडीहा-मोहनपुर (जसीडीह) तक काम कराया जा रहा है. इस काम के पूरा होने पर पीरपैंती-गोड्डा के बीच काम होगा. यह पूरा प्रोजेक्ट करीब चार हजार करोड़ की है.
तकरीबन 1384. 33 करोड़ रुपये से बनने वाले पीरपैंती-गोड्डा नयी लाइन के लिए करीब 350 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट का डीपीआर बन चुका है. अब भूमि अधिग्रहण व टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी.
गोड्डा के महागामा के पास 30 किलोमीटर तक कोल ब्लॉक मिलने से गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन प्रोजेक्ट स्थगित हो गयी थी. पिछले साल आठ दिसंबर को गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से पूरी राशि देने का आग्रह किया था. रेलवे बोर्ड को आर्थिक सर्वेक्षण कर इस प्रोजेक्ट का पूरा खर्च उठाने का निर्देश दिया गया.
ईस्टर्न रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने एक टीम बनाकर गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का आर्थिक मूल्यांकन कर 19 अगस्त को रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी थी. जसीडीह-पीरपैंती के बीच नयी रेललाइन का निर्माण तीन चरणों में होना है, जिसमें हंसडीह-गोड्डा बनकर तैयार हो गया है और इस रेलखंड पर ट्रेनें चल रही है. गोड्डा-पीरपैंती खंड को मंजूरी मिल गयी है. तीसरे चरण के हंसडीहा-मोहनपुर (जसीडीह) के बीच काम चल रहा है. पीरपैंती-जसीडीह नयी रेल परियोजना के लिए फरवरी में ही 46 करोड़ मिला है.

