13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DMCH में चौकी लगा कर हॉस्टल से आ जा रहीं छात्राएं, वार्डों की स्थिति नारकीय, स्वास्थ्य कर्मी हलकान

भीषण बारिश से डीएमसीएच पानी-पानी हो गया है. पूरा परिसर जलजमाव की चपेट में आ गया है. मेडिसीन विभाग की स्थिति सबसे बदतर नजर आ रही है. अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के चारों तरफ दो से तीन फीट पानी जमा है.

दरभंगा. भीषण बारिश से डीएमसीएच पानी-पानी हो गया है. पूरा परिसर जलजमाव की चपेट में आ गया है. मेडिसीन विभाग की स्थिति सबसे बदतर नजर आ रही है. अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के चारों तरफ दो से तीन फीट पानी जमा है. मुख्य सड़क से लेकर वार्डों में जानेवाले रास्ते पानी में डूब गये हैं.

इस परिसर से जलनिकासी के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से लगाये गये पंप सेट से भी कोई विशेष अंतर पड़ता नहीं दिख रहा है. शिशुरोग विभाग, गायनी सहित प्राय: तमाम विभाग में जलजमाव हो गया है.

इस क्षेत्र में बाढ़ सा दृश्य है. इस वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित है. रोगी व उनके परिजनों की मुश्किलें तो सातवें आसमान पर हैं ही, चिकित्सक तथा कर्मियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

उल्लेखनीय है, सड़कें ऊंची कर दिये जाने के बाद अगल-बगल के मोहल्लों के लोगों ने मजबूरन अपने-अपने घर को ऊंचा कर लिया, लेकिन डीएमसीएच परिसर में इस दृष्टि से व्यवस्था नहीं की गयी. नतीजतन यह परिसर कटोरा की तरह हो गया है, जिसमें चारों तरफ का पानी जमा हो जाता है.

जलनिकासी का मुकम्मल प्रबंध नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ही परिसर जलमग्न हो जाता है और इन दिनों तो मुसलाधार बारिश हो रही है. इस कारण डीएमसी छात्रों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पानी तैरकर आवागमन करना पड़ रहा है. महिला छात्रावास के गेट पर जलजमाव हो जाने के कारण छात्राओं ने आवागमन के लिए चौकियों को जोड़कर वैकल्पिक प्रबंध कराया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें