बांसुरी स्वराज सहित भाजपा के युवा नेता बतायेंगे विजन
प्रेसवार्ता : बिहार के युवा दिग्भ्रमित होने वाले नहीं, एनडीए सरकार उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध
युवाओं के सपनाें को पूरा करने का काम एनडीए सरकार ही कर सकती है
फोटो-गया-संजीव- 201संवाददाता, गया जी
बोाधगया में 13 सितंबर को युवा शंखनाद सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें तीन से पांच हजार युवा शामिल होंगे. पूरे बिहार में 14 जगहाें पर इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं. मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की सांसद व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज शामिल होंगी. ये बातें गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिहार बीजेपी युवा महामंत्री सीमांत शेखर ने कही. बताया कि सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है. वहीं बिहार प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रामराज यादव ने बताया कि क्षेत्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य बिहार के युवाओं को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दिग्भ्रमित करने का जो प्रयास किया रहा है, इसका खुलास किया जायेगा. बिहार के युवा दिग्भ्रमित होने वाले नहीं हैं. एनडीए सरकार युवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. युवाओं के लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, एमएसएमइ योजना, बालिका प्राेत्साहन योजना, नौकरी व अन्य के माध्यम से उन्हें संबल प्रदान किये जा रहे हैं. युवाओं को उनके सपना को पूरा करने का काम एनडीए सरकार ही कर सकती है. राजद कांग्रेस की यात्रा पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि उनकी यात्रा में कट्टाधारी लोग मिलेंगे. जातिगत नारे लगायेंगे. इससे युवा पीढ़ी को क्या मिलेगा. सरकार बनने की आसार नहीं, अभी से अराजक हो रहे हैं. बताया कि जंगलराज, अपहरण, अपराध राजद को पीछा नहीं छोड़ने वाली, उनके शासन काल से बिहार के युवा भलीभांति परिचित हैं. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भाजपा के कई युवा नेता बिहार के युवाओं के लिए विजन पर चर्चा करेंगे. विधायक श्रेयसी सिंह सहित अन्य सम्मेलन में शामिल हाेंगे. मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी युवा मोर्चा बिहार बीजेपी निरंजन कुमार मुन्ना, युवा बीजेपी जिला अध्यक्ष अमर शेखर, जिला महामंत्री सागर सचदेवा, प्रेम सागर लघु प्रकोष्ठ संयोजक, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य क्षितिज मोहन सिंह, प्रवक्ता राज पांडे, जिला मंत्री रवि शंकर, मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह , चंदन भदानी, अमित सिंह व अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

