गया जी न्यूज : वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी
प्रतिनिधि, डोभी.
बहेरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की कार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान झारखंड के चतरा थाना क्षेत्र के पुराना लाइन चतरा निवासी 35 वर्षीय पंकज साव के रूप में हुई है. इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि रविवार को बहेरा थाना के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में झारखंड के हंटरगंज की तरफ से आ रही मारुति ऑल्टो कार को रोककर जांच करने पर पीछे का नंबर प्लेट घिसा हुआ था. जांच दल को शक होने पर एचएचडी से जब वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर का सत्यापन किया गया, तो वाहन नंबर से चेचिस नंबर का मिलान नहीं हो पाया. उक्त नंबर के वाहन मालिक का नाम चंदन स्वर्णकार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पंकज साव चोरी की कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर चला रहा था. इस मामले में दारोगा के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है