टिकारी. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मगध क्षेत्र के कुटुंबा विधायक राजेश कुमार को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर खुशी जाहिर की गयी. उपस्थित लोगों ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वंचित, दलित,अल्पसंख्यक और उपेक्षित वर्गों का ख्याल रखा है. दलित कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया है. कांग्रेस पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. पार्टी कार्यकर्ताओं को यह विश्वास है कि श्री कुमार के नेतृत्व में पार्टी अपना खोया हुआ जनाधार प्राप्त करेगी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के कार्यकाल की सराहना की. खुशी जताने वालों में पूर्व जिला पार्षद सह प्रदेश प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजमोहन शर्मा, प्रो मुद्रिका प्रसाद नायक, वाल्मीकि प्रसाद, सरयू पासवान, बच्चन यादव, मदन प्रसाद, आनंद शर्मा , जगत पासवान व रामाश्रय पासवान सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे. इस अवसर पर पंचानपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नाथुन पासवान ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

