गया. गांवों में विकास का काम तेजी से होगा. इसके लिए एक सूची तैयार की गयी है. सूची के हिसाब से ही गांवों में कामकाज शुरू होगा. उक्त बातें शुक्रवार को नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ चैंबर में बैठक के दौरान नगर बीडीओ राकेश कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि हर योजना को समय सीमा के अंदर पूरा करें. कामकाज पूरा होने के बाद जांच की जायेगी. जांच के दौरान काम में कमी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि नैली पंचायत के कोसडिहरा गांव में नाली का निर्माण किया गया है. निर्माण प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. निर्माण होने के बाद जांच की जायेगी. गुणवत्ता में कमी पाये जाने के कारण तुरंत कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि गांवों में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, नाली, चबूतरा, पीसीसी, सड़क, पाइन व अन्य कामकाज किये जायेंगे. बीडीओ ने कहा कि षष्टम वित्त योजना, टाइड व अनटाइड, 13वीं वित्त योजना सहित अन्य योजनाओं से काम शुरू होगा.
सर्टिफिकेट केसों का करें निबटारा
बीडीओ ने दूसरी बैठक बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ की. बीडीओ ने सर्टिफिकेट केस को निबटारा करने का निर्देश जारी किया है.बीडीओ ने कहा कि नगर प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले बैंक में लोगों को सहयोग मिले. ऋण लोन से लेकर हर लोन लोगों को आसानी से मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है