सोशल मीडिया पर युवक का हथियार लहराते वीडियो वायरल
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लहराते फोटो वायरल करना दो युवकों को भारी पड़ गया है. अकबरपुर थाना की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष संजीत राम के अनुसार उन्हें एक वायरल फोटो के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. फोटो में एक युवक कट्टे के साथ बाइक पर बैठा दिखाई दे रहा था. जांच में युवक की पहचान सुपाय गांव निवासी 19 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर अमित के घर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही अमित भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में अमित ने बताया कि फोटो में दिख रहा हथियार उसका नहीं है, बल्कि उसके दोस्त रोशन कुमार का है. रोशन नरहट थाना के दुलमबिगहा का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने रोशन के घर भी छापेमारी की और उसे भी हिरासत में ले लिया. हालांकि, दोनों के घरों से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का मानना है कि दोनों ने हथियार को कहीं छुपा दिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कांड संख्या 378/25 के तहत आर्म्स एक्ट और आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि वायरल फोटो में दिख रहा हथियार असली है या नकली और इसका मकसद क्या था. दोनों युवकों की गिरफ्तारी से इलाके में सनसनी फैल गयी है. यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

