खिजरसराय. खिजरसराय प्रखंड मुख्यालय सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. शिविर में एसडीओ केशव आनंद और निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बीएलओ से प्रशिक्षण की बातों को गंभीरता से अपनाने की अपील की. प्रशिक्षक कौशलेंद्र कुमार ने प्रपत्र 6, 7 व 8 भरने की प्रक्रिया विस्तार से समझायी. बीडीओ कुमारी सुमन ने निष्पक्ष रूप से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि योग्य मतदाता न छूटें और अयोग्य मतदाता सूची में न रहें. शिविर में प्रशिक्षक रामानंद कुमार, उपेंद्र कुमार सहित सैकड़ों बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

