शेरघाटी. शेरघाटी प्रखंड स्थित रंगलाल हाई स्कूल मैदान में हम द्वारा प्रस्तावित गरीब चेतना सम्मेलन का तैयारी का जायजा लेने पार्टी के गया जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी, प्रदेश सचिव अनिल यादव व दीना मांझी आदि पहुंचे. चेतना सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे हैं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया सम्मेलन में पार्टी संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन मुख्य अतिथि होंगे. सम्मेलन में पार्टी के सभी विधायक, सभी वरीय पदाधिकारी व पूरे विधानसभा क्षेत्र के लगभग 20 हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के सफलता को लेकर पिछले एक सप्ताह से लगातार पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जनसंपर्क चलाया जा रहा है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष शेरघाटी मनोज मांझी, उर्मिला देवी, राम आशीष यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला संगठन सचिव रामसनेही मांझी, जिला सचिव राकेश कुमार गरीबन मांझी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है