मोहड़ा.
प्रखंड क्षेत्र गेहलौर पंचायत अंतरगत अइमा चौकी गांव में अचानक 11 हजार बिजली के तार गिर ने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ज्ञात हो कि गुरुवार के दिन हल्की सी आंधी का प्रकोप दिखा और तार पीपल के पेड़ में सटा और टहनी समेत बिजली का तार गेहलौर-सहजादपुर मार्ग पर जा गिरा. इससे कई घंटों तक अईमा चौकी गांव में अफरा-तफरी मच गयी और कई लोगों की जान बाल-बाल बची. साथ ही यातायात बाधित रहा. गेहलौर थानाध्यक्ष रेखा कुमारी को जानकारियां दी गयीं. मोहड़ा जेइ राकेश कुमार को बिजली आपूर्ति बंद करवा तार हटाने की बात कही. जिसमें जेइ राकेश कुमार ने बिजली आपूर्ति रोक अपने कर्मचारी के साथ सड़क पर गिरे तार को हटाकर यातायात को चालू करवाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

