बिजली सप्लाइ में खराबी आने के कारण बिजली विभाग की परीक्षा रद्द
1000 परीक्षार्थियों को परीक्षा से होना पड़ा वंचित
रद्द परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, यह नहीं दी गयी जानकारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में आदर्श परीक्षा केंद्र पर हो रही थी परीक्षा
परीक्षा शुरू होने का समय 4:00 बजे तक नहीं ली गयी थी इंट्री
फोटो-गया-संजीव-209संवाददाता, गया जी.
शहर के हरिदास सेमिनरी स्कूल परिसर में स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में बनाये गये आदर्श परीक्षा केंद्र पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के लिए आयोजित टेक्नीशियन ग्रेड तीन की परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने सोमवार को रोड जाम कर प्रर्दशन किया. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) दो पालियों की परीक्षा होने के बाद तीसरी पाली की परीक्षा से पहले सेंटर की बिजली सप्लाइ में खराबी आ गयी, जिसे तुरंत दुरुस्त नहीं किया जा सका. परीक्षा शुरू होने के समय शाम चार बजे तक परीक्षार्थियों की इंट्री नहीं करायी गयी. वहीं, रिपोर्टिंग टाइम 2:30 निर्धारित था. करीब दो घंटे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए प्रतीक्षा कर रहे परीक्षार्थियों का सब्र का बांध टूट गया. सेंटर के अंदर से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दिये जाने से परीक्षार्थी और भड़क गये. इससे परीक्षार्थियों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साये परीक्षार्थियों ने स्टेशन से सिकड़िया मोड़ जाने वाली मुख्य सड़क को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर सरकारी बस स्टैंड के नजदीक जामकर प्रदर्शन किया. इससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परीक्षार्थियों को समझा-बुझकार जाम को हटाया. उसके बाद सामान्य स्थित हो पायी. करीब एक घंटे तक परीक्षार्थियों ने सड़क को जाम रखा. पुलिस हस्तक्षेप के बाद टेक्निकल इश्यू के कारण परीक्षा रद्द करने की सूचना को बाहर चस्पा किया गया. परीक्षार्थियों को परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली, लेकिन परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गयी. केंद्र पर 1000 परीक्षार्थियों के लिए सीटें आवंटित थीं. विभिन्न पालियों में 22 जुलाई तक परीक्षा निर्धारित है.दूसरे राज्यों से पहुंचे थे परीक्षार्थी
परीक्षा देने के लिए बिहार सहित दूसरे राज्यों से परीक्षार्थी पहुंचे थे. हरियाणा से पहुंचे परीक्षार्थी ने बताया कि निजी कंपनी में कार्य करता हूं. अपने राज्य में नौकरी मिल जाये, इसके लिए हरियाणा से परीक्षा देने आया हूं. परीक्षा फॉर्म भरने में 1500 रुपये से अधिक खर्च हुआ है. अब परीक्षा ही रद्द हो गयी. काफी परेशानी हो रही है. एक अन्य परीक्षार्थी ने बताया कि नौकरी के लिए बुखार में दवा खाकर परीक्षा देने आया हूं. लेकिन, परीक्षा रद्द हो गयी. फाॅर्म भरने में भी 1500 रुपये खर्च हुए थे. परीक्षा के लिए व्यवस्था ही ठीक नहीं है.
तीसरी पाली की परीक्षा हुई रद्द
सेंटर पर बताया गया कि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में टेक्नीशियन ग्रेड तीन के लिए टीसीएस कंपनी के द्वारा परीक्षा कंडक्ट कराया जा रहा है. सेंटर इंचार्ज मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सेंटर का एमसीबी शॉर्ट कर गया था. दो यूपीएस के माध्यम से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का प्रयास किया गया, लेकिन वो भी जल गया. सारी स्थिति से बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड को अवगत कराया गया है. निर्देश के बाद तीसरी पाली की परीक्षा रद्द की गयी है. परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, इसके लिए परीक्षार्थी कंपनी के वेबसाइट देखते रहें.
इससे पूर्व भी परीक्षाएं हुई थीं रद्द
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में बनाये गये आदर्श परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान हंगामा कोई नयी बात नहीं है. इसके पूर्व भी रेलवे में एनटीपीसी स्नातक पदों के लिए पांच जून को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा के दौरान तीसरी पाली की परीक्षा के दौरान टेक्निकल इश्यू के कारण इसे रिशिड्यूल किया गया था. नौ व 10 जून को तीनों पालियों की परीक्षा को रद्द किया गया था. उस समय भी परीक्षार्थियों ने खूब हंगामा किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है