गुरुआ. गुरुआ प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हाॅल में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी शिवकुमार पंडित ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर कई प्रकार की जानकारियां दीं. इस संबंध में बीडीओ पूजा गहलोत ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव से इस बार मतदाताओं की संख्या बढ़ गयी है. इसलिए मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है. बैठक में गुरुआ बीडीओ पूजा गहलोत, गुरारू के बीडीओ संभव कुमार सिंह, परैया के बीडीओ आइएएस ट्विंकल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर प्रसाद, गुरुआ पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मंटू सिंह, हम के पूर्व महासचिव मनोज यादव, मिथिलेश कुमार पांडेय, संजय कुमार चंद्रवंशी, राजदेव प्रसाद, राणा रंजीत सिंह, राजद अध्यक्ष जुम्मन खां, जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है