गुरारू.
प्रखंड के महम्मदपुर गांव में शुक्रवार की शाम तीन दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह बजरंग बली प्राणप्रतिष्ठा का विधिवत शुभारंभ गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने किया. इस दौरान विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हमारे पारंपरिक संस्कृति के महत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामुदायिक एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यज्ञ का आयोजन होता है वहां अदृश्य रूप से ईश्वरीय शक्ति समाहित हो जाती है. यज्ञ में ही समस्त जगत का कल्याण निहित है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपू यादव, गुड़रु मुखिया प्रतिनिधि डॉ कमलेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता शशांक कुमार मोनू, जदयू नेता पुष्पेंदु पुष्प, धर्मेंद्र ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है