गया जी. पितृपक्ष मेला में सुविधाओं का मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जाएजा लिया. बोटिंग कर सीता कुंड व देव घाट का निरीक्षण किया. सीता कुंड से देव घाट तक बोटिंग से निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने घाटों की साफ-सफाई, फल्गु नदी की स्वच्छता तथा जन सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने पूजा-पाठ व पिंडदान कर रहे पिंडदानियों से संवाद कर मेला व्यवस्था पर उनका फीडबैक लिया. निरीक्षण के दौरान डॉ कुमार ने ब्रह्मर्षि समाज, अखिल भारतीय राजपूत करणी सेना, पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी, अग्रवाल सेवा आश्रम, रवि होटल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संचालित निशुल्क भोजन वितरण व सेवा शिविरों में पहुंचे और तीर्थ यात्रियों व पिंडदानियों की सेवा कार्यों की सराहना की. डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेला के सफल संचालन के लिए बिहार सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन व समाजसेवी संगठनों के सहयोग से मेला की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है. मौके पर सुनील सिन्हा, प्रेम सागर,देवानंद पासवान,वसंत जी परमार,सूरज पटवा,अजय कुमार,रमेश गुप्ता,शिवनारायण चंद्रवंशी,राखी सेठ,रंजना सिन्हा,धीरू,करुणानिधि, नंदू प्रजापति,सूरज राणा,साकेत व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

