मानपुर. नगर निगम से वाहन टैक्स वसूली को लेकर अक्सर मानपुर में जाम की स्थिति बनी रहती है. इसका विरोध करना एक चिकित्सक को भरी पड़ गया. पैसे की वसूली करनेवालों ने चिकित्सक की पिटाई कर दी. मामला तूल पकड़ने से पहले स्थानीय थाने की पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया. जानकारी अनुसार शिवपुरी मुहल्ले के रहनेवाले चिकित्सक डॉ संतोष कुमार अपनी स्कूटी से बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे तभी मुफस्सिल मोड़ से पहले ऑटो व अन्य वाहन से निगम रसीद काट कर पैसे की वसूली की जा रही थी. इससे रोड जाम की स्थिति बनी हुई थी. जब चिकित्सक डॉ संतोष ने इसका विरोध किया तो पैसे लेने वालें ने अपने साथियों के साथ मारपीट कर दी. हालांकि यह घटना पहली नहीं है. पहले भी वाहन चालक या अन्य लोगों के साथ इस तरह की घटना होती रही है. इधर, पुलिस एक को हिरासत में ले लिया है और घटना से जुड़े बिंदुओं पर जांच कर रही है.फिलहाल चिकित्सक से लिखित आवेदन मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

