गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया महानगर द्वारा गया कॉलेज में छात्राओं की बैठक हुई. बैठक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च) के उपलक्ष में कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा की गयी. साथ ही मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में छात्राओं को हो रही समस्याओं व उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया. छात्राओं ने शिक्षा, सुरक्षा, बुनियादी सुविधाओं की कमी व छात्र हितों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान परिषद ने छात्राओं के विकास और सशक्तीकरण से जुड़े आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की. बैठक को संबोधित करते हुए गया महानगर अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय ने कहा आज के समय में छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है. वहीं प्रांत छात्रा सह प्रमुख प्रिया सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक आंदोलन है. बैठक में अनुष्का कुमारी,आरोही कुमारी, जूही गुप्ता, प्रतिभा पांडे, रीमा कुमारी, आरजू प्रवीण, केशव कुमारी व अन्य थे. बैठक के दौरान एबीवीपी ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के गया जिले के विभिन्न कॉलेज में छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं न मिलने, सुरक्षा की कमी, महिला छात्रावास की दयनीय स्थिति व अन्य गंभीर समस्याएं हैं. कॉलेज प्रशासन छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह विफल साबित हुआ है. महिला छात्रावास की स्थिति बेहद खराब है, न तो वहां उचित भोजन की व्यवस्था है और न ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. कॉलेज परिसरों में छात्राओं के लिए खेलकूद के सुरक्षित स्थानों की भारी कमी है. कॉमन रूम की व्यवस्था भी अत्यंत दयनीय है, जिससे छात्राओं को आवश्यक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है. गया जिला के किसी भी महाविद्यालय में सेनेटरी पैड मशीन उपलब्ध नहीं है, जिससे छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

