नीमचक बथानी. प्रखंड क्षेत्र की खुखड़ी पंचायत अंतर्गत पत्थरकट्टी पर्यटक केंद्र पर शुक्रवार को ग्राम उत्थान कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सशक्त, स्वयं निर्णय लेने में सक्षम, आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया गया. इसका अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. साथ ही उपस्थित अतिथियों को माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. हैंड इन हैंड इंडिया के रूपेश कुमार ने बताया कि महिलाओं को कौशल विकास के लिए समूह का निर्माण करवा कर बचत करवाना एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम, चूड़ी बनाने, मोमबत्ती बनाने, अगरबत्ती बनाने, टैडी बियर बनाने, सिलाई सीखने, पापड़ बनाने, अचार बनाने, बांस की टोकरी बनाने एवं जूट के बैग बनाने के लिए हुनर सिखाया जायेगा. मौके शशि कुमार, रवि रंजन, अभय कुमार, अनिल कुमार, रंजीत चौधरी, रवींद्र नाथ गौड़, सीताराम केसरी, नगीना दास, रामजी यादव, रवि कुमार, गुड्डू कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

