21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राएं कॉलेज लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का उठाएं लाभ : डॉ सीमा

जीबीएम कॉलेज में वनस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित व भौतिकी विभाग के लिए पैरेंट्स-टीचर्स मीट

जीबीएम कॉलेज में वनस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित व भौतिकी विभाग के लिए पैरेंट्स-टीचर्स मीट

संवाददाता, गया जी. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में गुरुवार को वनस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित व भौतिकी विभाग के सेमेस्टर वन, थ्री व फाइव की छात्राओं के लिए पैरेंट्स-टीचर्स मीट का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ सीमा पटेल व विभाग के प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं ने कक्षाओं में छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज आकर छात्राओं को या तो कक्षाओं में रहना है अथवा कॉलेज लाइब्रेरी में जाकर पुस्तकों का अध्ययन करना है. प्राचार्य ने कॉलेज लाइब्रेरी को स्तरीय पुस्तकों से समृद्ध बताया तथा नये सिलेबस के अनुरूप लाइब्रेरी के लिए नयी पुस्तकों की खरीदारी का भी आश्वासन दिया. कहा कि छात्राओं को कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का भी लाभ उठाना होगा. छात्राएं एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स, सेहत केंद्र, जिम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लें, मार्शल आर्ट सीखें. बैठक में रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो अफ्शां सुरैया व प्रो बनीता कुमारी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन, भौतिकी विभाग की असिस्टेंट प्रो डॉ दीपिका व डॉ सपना पांडेय, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ फरहीन वजीरी, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ आशुतोष कुमार पांडेय, रौशन कुमार भी उपस्थित थे. डॉ रुखसाना ने छात्राओं को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल क्लासेज में भी नियमित रूप से उपस्थित होने को कहा. वेस्ट मैनेजमेंट एक्टिविटी व बोटैनिकल गार्डन को विकसित करने में योगदान देने को कहा. डॉ बनीता ने प्रैक्टिकल कक्षाओं में छात्राओं को अपने अनुभवों से विज्ञान सीखने की सलाह दी. प्रो सुरैया ने शैक्षणिक परिभ्रमण व साइंस एक्जीबिशन के आयोजन की जानकारी दी. डॉ दीपिका व डॉ सपना ने फिजिक्स के अध्ययन में प्रैक्टिकल्स के महत्व पर प्रकाश डाला. सभी ने पैरेंट्स से अपेक्षा जतायी कि वे छात्राओं को इन सभी क्षेत्रों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel