21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों ने लिया संकल्प : मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य

अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में लोकतंत्र का महापर्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन

फोटो- गया बोधगया 215- मतदान के लिए संकल्प लेते स्टूडेंट्स

अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में लोकतंत्र का महापर्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन

संवाददाता, गया जी

अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के हिंदी विभाग में मंगलवार को लोकतंत्र और युवा शक्ति विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. जनचेतना, जिम्मेदारी और नैतिक प्रतिबद्धता से सराबोर इस गोष्ठी ने युवाओं के अंतर्मन में लोकतंत्र के प्रति आस्था और सक्रिय भागीदारी की ज्योति प्रज्वलित कर दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ पूनम कुमारी ने की, जबकि संयोजन व संचालन डॉ उमाशंकर सिंह ने किया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने मतदान को केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में स्वीकार करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में स्वीप कोषांग गया की पदाधिकारी आरती कुमारी, डीपीएम जयवंती वर्मा, सुषांत असनंद (जिला मिशन समन्वयक) तथा विशाल कुमार वर्मा ने अपने प्रेरक संबोधन के माध्यम से युवाओं में मतदान को नैतिक अनिवार्यता के रूप में आत्मसात करने की चेतना जगायी. कार्यक्रम में आशुतोष कुमार, राजू कुमार, प्रीतम कुमार, रिया कुमारी ने लोकतंत्र की महत्ता पर सशक्त अभिव्यक्ति प्रस्तुत की. मुख्य वक्ता डॉ उमा शंकर सिंह ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, यह हमारे अस्तित्व और लोकतांत्रिक विश्वास का उत्सव है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे जाति, धर्म व स्वार्थ के संकीर्ण दृष्टिकोणों से ऊपर उठ कर राष्ट्रहित में अपना मत दें. उन्होंने कहा कि आप स्वयं लोकतंत्र का दीपक बनें और अपने परिजनों, मित्रों व पड़ोसियों को भी इस पवित्र कर्म में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करें. डॉ पूनम कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शैक्षिक गतिविधि हैं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के वाहक भी हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युवाओं की चेतना और सक्रियता ही लोकतांत्रिक भारत की सच्ची नींव को सुदृढ़ करेगी. अंत में सभी ने सामूहिक रूप रूप से मतदान के लिए समर्पण का शपथ ली. कॉलेज के प्राचार्य डॉ नजीर अख्तर ने इस सफल कार्यक्रम के लिए संबंधित सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद दिया. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel