डोभी. प्रखंड की खरांटी पंचायत के सुग्गासौत में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर बुधवार को कलशयात्रा शुभारंभ किया गया. आचार्य श्रीसुदर्शनाचार्य जी महाराज ( वामन भगवान ) के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने नीलाजना नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी कर गांव की परिक्रमा करते हुए कलश स्थापित कर यज्ञमंडप में प्रवेश किया. इस संबंध में आचार्य श्रीसुदर्शनाचार्य जी महाराज (वामन भगवान) ने बताया कि अखिल ब्रह्माण्ड में व्याप्त भय, पीड़ा, क्रोध व काल के क्रूर प्रभाव से विश्व की रक्षा के लिए कल्याण के लिए इस महायज्ञ में पूजा-अर्चना की जायेगी. गुरुवार को स्तंभ पूजन, वेदी पूजन तथा अग्निमंथन किया जायेगा. शुक्रवार को मंडप पूजन तथा जलाभिषेक किया जायेगा. शनिवार को मंडप पूजन तथा अन्नाधीवाश किया जायेगा. रविवार को मंडप पूजन, नगर परिभ्रमण, कलाधीवाश, पुष्पाधीवाश, सैयाधीवाश किया जायेगा. सोमवार को मंडप पूजन तथा प्राणप्रतिष्ठा किया जायेगा. मंगलवार को यज्ञ की पूर्णाहुति व महाभंडरा के साथ समापन होगा. वहीं, प्रत्येक दिन संध्या को आचार्य ओमप्रकाश द्वारा प्रवचन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है