गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र में रामनवमी के जुलूस को लेकर शुक्रवार को शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ, डीएसपी शैलेंद्र सिंह, सीओ मो अतहर जमील, बीडीओ पूजा गहलोत एवं थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पिरवां गांव में पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से बातचीत कर रामनवमी जुलूस को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. ग्रामीणों ने डीएसपी को बताया कि यहां हमलोग किसी भी त्योहार को मिल-जुलकर मनाते हैं. फ्लैग मार्च के बाद थाना परिसर में रामनवमी जुलूस के लिए बनायी गयी कमेटी के साथ बैठक कर डीएसपी शैलेंद्र सिंह व एसडीओ सारा अशरफ ने कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये, ताकि रामनवमी जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो. इधर, थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि रामनवमी पर बगैर मोटरसाइकिल की प्रभातफेरी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

