19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों ने लगायी दौड़

महात्मा गांधी के संदेश को राष्ट्रीय गौरव में परिवर्तित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित

महात्मा गांधी के संदेश को राष्ट्रीय गौरव में परिवर्तित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता, गया जी. गया जी में रविवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों ने दौड़ में भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन तीन श्रेणियों में, 10 किमी (विद्यार्थियों के लिए), पांच किमी (विद्यार्थियों के लिए) व दो किमी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए किया गया. इस कार्यक्रम का मार्ग गया एयरपोर्ट रोड था, जहां तीन श्रेणियों में दौड़ आयोजित हुई. रन फॉर डीएवी के तहत कार्यक्रम डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया के द्वारा व डीएवी स्पोर्ट्स, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नयी दिल्ली के तत्वाधान में खेल समन्वयक (बिहार) के सहयोग से किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच महात्मा गांधी के स्वास्थ्य, एकता और सेवा के संदेश को कर्म, प्रेरणा, फिटनेस, जिम्मेदारी और राष्ट्रीय गौरव में परिवर्तित करने के लिए जागरूक करना था.

सीआइएसएफ के कमांडेंट अविनाश सोरेंग, डीजीएम गया एयरपोर्ट और सहायक क्षेत्रीय निदेशक, डीएवी पब्लिक स्कूल, बिहार प्रक्षेत्र-इ, गया जी ने हरी झंडी बच्चों को दिखाकर रवाना किया. स्कूल की प्राचार्य अंजलि ने शारीरिक फिटनेस और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम में उपस्थित डीएवी पब्लिक स्कूल अशोक नगर के प्राचार्य चिन्मय घोष, डीएवी पब्लिक स्कूल मानपुर के प्राचार्य गोविंद तिवारी व डीएवी पब्लिक स्कूल शेरघाटी के प्राचार्य धनेंद्र कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. दौड़ में कक्षा नौ से 12 के लगभग 800 छात्रों, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया. सभी ने एक साथ दौड़कर स्वास्थ्य, दृढ़ संकल्प और एकता का संदेश दिया. दौड़ के सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

परिणाम : 10 किलोमीटर बालक वर्ग

प्रथम सन्नी कुमार, द्वितीय अवनीश व तृतीय मोहम्मद आमिर (डीएवी कैंट)

परिणाम : 10 किलोमीटर बालिका वर्ग

प्रथम सुषमा गुप्ता, (डीएवी कैंट), द्वितीय प्राची सिन्हा (डीएवी सीआरआरसी) व तृतीय अनुष्का कुमारी (डीएवी कैंट)

परिणाम : पांच किलोमीटर बालक वर्ग

प्रथम दिवाकर कुमार, द्वितीय विशाल कुमार व तृतीय वेंकटेश कुमार (डीएवी कैंट).

परिणाम : पांच किलोमीटर बालिका वर्ग

प्रथम रिंकी कुमारी (डीएवी कैंट), द्वितीय आकांक्षा कुमारी (डीएवी सीआरआरसी) व तृतीय ब्यूटी सोशिता (डीएवी मानपुर)

परिणाम : दो किलोमीटर पुरुष शिक्षक

प्रथम चंचल नश्कर (डीएवी सीआरआरसी) व द्वितीय डीएवी कैंट के छात्र राहुल कुमार व तृतीय गौरव कुमार

परिणाम : दो किलोमीटर महिला शिक्षक

प्रथम सुनिधि चौहान, द्वितीय सृष्टि कुमारी व तृतीय रिंकू विश्वकर्मा (सभी डीएवी कैंट)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel