गया जी. गया के प्रीतम राज का चयन बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है. उपलब्धि पर परिवार व लोगों में खुशी का माहौल है. उत्कृष्ट प्रदर्शन व कड़ी मेहनत का परिणाम है कि प्रीतम राज बिहार की टीम की ओर से नौ अक्टूबर को पुडुचेरी में आयोजित प्रसिद्ध वीनू मांकंड ट्राफी में बिहार व बंगाल के बीच मुकाबले में मैदान में उतरेंगे. प्रीतम राज का पैतृक निवास बेलागंज के कचनावां गांव का है. वर्तमान में परिवार बेला बाजार में रहता है. पिता प्रेमकांत कुमार बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बीएमपी पटना में कार्यरत हैं. मां अर्चना देवी हाइस वाइफ हैं. प्रीतम राज गया जी शहर के डेल्हा मुहल्ले में अपनी नानी के घर रहकर गांधी मैदान में प्रैक्टिस व मैच की तैयारी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

