टनकुप्पा.
प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को एडीएम पारितोष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीएलओ एवं पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की गयी. बैठक का संचालन बीडीओ अलीशा कुमारी ने किया. बैठक की शुरुआत मतदाता सूची की अद्यतन जानकारी से हुई. बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वैसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है. उनका नाम जोड़े. किसी कारणवश जिस महिला का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उसे ढूंढकर पहले नाम जोड़ने का काम करें. मृत मतदाताओं की पहचान कर नाम हटाने व 90 से ऊपर उम्र वाले मतदाताओं की पहचान कर अलग सूची तैयार करने को कहा गया. बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि टनकुप्पा प्रखंड में 10 पंचायतें हैं. एक मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता की संख्या रहने पर वहां मतदान केंद्र की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. टनकुप्पा में कूल 94 मतदान केंद्र है. भवन की संख्या 75 व बीएलओ की संख्या 94 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

